राज्य

 प्रेमिका के खर्चों को पूरा करने के लिए प्रेमी बन गया शातिर चोर

नई दिल्ली । साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के वसंतकुंज नॉर्थ थाना की पुलिस टीम ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जो अपनी प्रेमिका के खर्चों को पूरा करने के लिए रात को घरों में घुस कर चोरी करने लगा था। वंसत कुंज नॉर्थ थाना इलाके में इस चोर ने एक के बाद एक चोरी की कई वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के नाम मे दम कर रखा था। आखिरकार, दिल्ली पुलिस ने इस शातिर चोर को दबोच लिया। दिल्ली पुलिस ने आरोपी चोर की पहचान राहुल उर्फ लुक्का के रूप में की है। आरोपी चोर रंगपुरी पहाड़ी इलाके का रहने वाला है। डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से लैपटॉप, आईपैड, बैग, स्पीकर, घड़ियां, चांदी के सिक्के, गोल्ड चेन और कैश आदि बरामद हुआ है। शातिर चोर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने वसंतकुंज नॉर्थ थाना में दर्ज चार मामलों का खुलासा किया है। आरोपी पहले से दर्ज आधा दर्जन आपराधिक मामलों में भी शामिल रहा है। इसके ऊपर अलग-अलग थानों में मुकदमें दर्ज हैं। डीसीपी के अनुसार 7 दिसंबर को एक घर में सेंधमारी की शिकायत पुलिस को मिली थी। उस मामले में एसीपी सत्यजीत शरीन की देखरेख में एसएचओ राजीव मलिक, एसआई ऋषिकांत, हेड कांस्टेबल शमशेर सिंह, जीत सिंह, गजराज, शंभू दयाल और कांस्टेबल बनवारी की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की थी। कई दिनों के बाद पुलिस टीम इस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हुई। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने लैपटॉप, आईपैड, गोल्ड सिल्वर की ज्वेलरी, क्वाइन, कैश बरामद किया है। आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदि है और उसे शराब-ड्रग्स की लत है, जिसके खर्चों और उसकी गर्लफ्रेंड के खर्चो को पूरा करने के लिए घरों में चोरियां करता था। वहां से चुराए गए कीमती सामानों को बेच कर वह अपनी और अपनी प्रेमिका की जरूरतों को पूरा करता था।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp