मध्यप्रदेशराज्य

पुष्पा 2 फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमा हॉल में दो गुटों में मारपीट, जमकर हुई लात-घूंसे की मारा-मारी

बैतूल : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज पर सिनेमा हॉल में जमकर हंगामा हुआ। कांतिशिवा मल्टीप्लेक्स में गुरुवार रात को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान दो गुटों के बीच कहासुनी हो गई। 

इसके बाद यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। काफी देर तक दोनों गुटों में हाथापाई होती रही। इस दौरान हॉल में मौजूद अन्य दर्शकों और स्टाफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। कुछ देर बाद विवाद शांत हुआ और फिर दोनों गुट के लोग बिना फिल्म देखे ही वापस लौट गए।

इस घटना की पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। लेकिन, विवाद के दौरान किसी ने वीडिया बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहा है। वीडियो में दोनों गुट के लोग सिनेमा हॉल में मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। गंज थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर घटना की जांच कर रही है। झगड़े की वजह और विवाद करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp