छत्तीसगढ़राज्य

ईवीएम पर भूपेश बघेल ने उठाए सवाल, केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की प्रामाणिकता पर सवाल खड़े किए हैं। महाराष्ट्र के हालिया चुनावों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिन पोलिंग बूथों से पहले कांग्रेस को जीत मिली थी, अब वहां से एक भी वोट नहीं मिल रहा है। इसे उन्होंने असंभव करार देते हुए कहा कि अगर इंसान से गलती होती है तो समझा जा सकता है, लेकिन मशीन में जोड़ने-घटाने में त्रुटि कैसे संभव है? दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए बघेल ने कहा कि बैलेट पेपर के समय में मतदान प्रतिशत तुरंत स्पष्ट हो जाता था, लेकिन ईवीएम में डेटा दूसरे दिन तक बदलता रहता है। उन्होंने दावा किया कि यह मामूली नहीं बल्कि लाखों-करोड़ों का फर्क होता है, जिससे चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के मुद्दे पर भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इन हमलों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए। दुनिया में कहीं भी भारतीय हैं, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत सरकार की है। लेकिन भाजपा केवल राजनीति कर रही है और घड़ियाली आंसू बहा रही है। यह शर्मनाक है और इसके लिए प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए, बघेल ने कहा। राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर टिप्पणी करते हुए बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हत्याएं, लूट और सामूहिक बलात्कार जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने गुड गवर्नेंस के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा, शिक्षक छात्राओं के साथ दुष्कर्म कर रहे हैं। ऐसी सरकार से भगवान ही बचाए।कवर्धा में फर्जी मतदाताओं के मुद्दे पर भूपेश बघेल ने भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा घुसपैठियों की बात करती थी। अब सरकार को एक साल हो गया, कितने घुसपैठियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई हुई, यह सरकार को बताना चाहिए। कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की आगामी बैठक को लेकर बघेल ने कहा कि 29 तारीख को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक बुलाई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बैठक में कुछ ठोस निर्णय होंगे। हम सविधान दिवस पर खड़गे के वक्तव्य से प्रेरणा लेते हुए सही दिशा में आगे बढ़ेंगे। महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों में उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं आए हैं, लेकिन हम इसका आकलन करेंगे, उन्होंने कहा।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp