खेल

IPL 2025 ऑक्शन में RCB ने खरीदा, इस खिलाड़ी की किस्मत खुली, अब टेस्ट टीम में मिली जगह

आईपीएल को खिलाड़ियों की तकदीर का ताला कहते हैं. और, ये इसलिए क्योंकि BCCI की इस लीग में पैसे बरसते है, जिससे खिलाड़ी मालामाल होते हैं. लेकिन, एक खिलाड़ी ऐसा है जिसके लिए ऑक्शन में RCB का उसे खरीदना इतना लकी रहा कि अब वो देश की टेस्ट टीम के लिए डेब्यू करने जा रहा है. हम बात कर रहे हैं. RCB के जैकब बेथेल की, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने जा रहे हैं.

RCB ने खरीदा, देश की टेस्ट टीम में मिला मौका

21 साल के इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैकब बेथेल 1.25 करोड़ की बेस प्राइस के साथ आईपीएल 2025 के ऑक्शन में उतरे थे. और, उन्हें RCB ने 2.60 करोड़ में खरीद लिया. जैकब को खरीदने के लिए बोली पंजाब किंग्स ने भी लगाई थी लेकिन आखिर में बाजी RCB के नाम रही. एक तरह इंग्लैंड के इस खिलाड़ी के जुड़ने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को ये फायदा हुआ है कि उसकी ताकत में इजाफा देखने को मिला है. वहीं खुद जैकब को ऑक्शन के अगले ही दिन देश के लिए टेस्ट खेलने का चांस मिला है.

क्राइस्टचर्च में डेब्यू करेंगे जैकब

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 28 नवंबर से हो रही है. दोनों देशों के बीच 3 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच क्राइस्टचर्च में होगा. पहले टेस्ट में डेब्यू करने जा रहे जैकब बेथेल इससे पहले इंग्लैंड के लिए वनडे और T20 डेब्यू कर चुके हैं. उनके फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड को देखें तो सिर्फ 20 मैच खेले हैं, जिसमें 738 रन बनाने के अलावा 7 विकेट लिए हैं.

जैकब बेथेल पहली बार आईपीएल खेलते हुए दिखेंगे. इससे पहले उन्होंने द हण्ड्रेड और T20 ब्लास्ट के मुकाबले खेले हैं. द हण्ड्रेड में उनका स्ट्राइक रेट 127 से ऊपर का है. वहीं T20 ब्लास्ट में 141 से ज्यादा का है. T20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट मायने रखती है. लेकिन जैकब बेथेल के छोटे फॉर्मेट के आंकड़े उतने प्रभावशाली नहीं हैं. अब देखना ये है कि वो RCB के लिए कितने फायदेमंद साबित होते हैं.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp