राजनीती

भाजपा के  राष्ट्रीय महासचिव पर चुनाव आयोग का एक्शन

मुंबई।  महाराष्ट्र चुनाव से पहले भाजपा के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर नालासोपारा में पैसे बांटने के आरोप लगे हैं। इस संबंध में अब चुनाव आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। तावड़े के साथ-साथ भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
विनोद तावड़े ने पैसे बांटने के आरोपों पर सफाई दी है। उनका कहना है कि ये उनके खिलाफ साजिश है और चुनाव आयोग को इसकी निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। तावड़े ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं से मिलने गया था। मैंने कुछ गलत नहीं किया। ये महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं की साजिश है। पुलिस और चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए।

तावड़े पर लगे पैसे बांटने के आरोप
बता दें कि भाजपा के महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के संगीन आरोप लगे हैं। बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े पांच करोड़ रुपये लेकर मुंबई के एक होटल में बांटने आए थे। विनोद तावड़े ने कहा कि ये मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है। सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच करनी चाहिए।

तावड़े ने दी आरोपों पर सफाई
तावड़े ने कहा कि मैं बूथ मैनेजमेंट के काम से वहां गया था। अपने कार्यकर्ताओं को मीटिंग में यह बताने आया था कि वोटिंग के बाद ईवीएम मशीन सील कैसे होती हैं। इस बीच हमारे विरोधी पक्ष के कार्यकर्ताओं को लगा कि पैसे बंट रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं तो 40 साल से पार्टी में हूं। जो सच्चाई है वो सबको पता है, लेकिन फिर भी चुनाव आयोग और पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए। होटल में सीसीटीवी फुटेज हैं। जांच हो, उसमें सब क्लियर हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp