मध्यप्रदेशराज्य

बैंक में नकली सोने के साथ फाइनेंस कराने आए तीन बदमाश गिरफ्तार

दमोह जिले के हटा में संचालित एक गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में नकली सोना जमा कर लोन लेने का मामला सामने आया है। जांच में सोना नकली होने का खुलासा होने पर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर हटा थाना पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

हटा थाना टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि पवन पिता रामेश्वर अहिरवार (26)  मणप्पुरम फाइनेंस बैंक में मैनेजर हैं। उन्होंने थाने आकर एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि 12 नवंबर की दोपहर एक लाल रंग की ऑल्टो कार (क्रमांक एमपी 21 सीए 2889) से दो युवक और एक नाबालिग बैंक आए थे। वे चार जोड़ी सोने की चूड़ियां, दो अंगूठियां, एक हार और दो झुमकी पर लोन फाइनेंस कराने के लिए लाए थे।

लोने देने से पहले सोने की जांच कराई गई, तो वह नकली निकला। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों युवकों के खिलाफ हटा थाने में धारा 319 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई। जांच में एक आरोपी सोनू पिता जितेंद्र मिश्रा (31) निवासी ग्राम मझौली जिला जबलपुर के रूप में पहचाना गया। गिरफ्तार के बाद उसने अपने साथी रामजी पिता नंदकुमार यादव (21) और एक नाबालिग लड़के के साथ इस घटना को अंजाम देने की जानकारी दी।

गुरुवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इसके पहले उन्होंने और कहां-कहां ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है। 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp