मनोरंजन

Allu Arjun का शराब खरीदते हुए वीडियो वायरल, अब Pushpa 2 एक्टर ने किया खुलासा

अल्लू अर्जुन साउथ में ही नहीं, बल्कि हिंदी ऑडियंस के बीच भी काफी पॉपुलर हैं। साल 2021 में रिलीज हुई उनकी फिल्म पुष्पा: द राइज ने उन्हें पैन इंडिया स्टार बना दिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया था। इस फिल्म के बाद अब मेकर्स जल्द ही पुष्पा 2 के साथ तैयार हैं।

सुकुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अल्लू अर्जुन अपनी एक्शन से भरपूर इस मूवी का प्रमोशन शुरू करें, उससे पहले ही उन्होंने साल 2017 में वायरल हुए एक वीडियो पर अपनी सफाई दी है।

अल्लू अर्जुन ने खुद की गोवा में शराब खरीदने की बात कन्फर्म

दरअसल, साल 2017 में अल्लू अर्जुन का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वह गोवा की एक शॉप से वाइन खरीदते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद उनके चाहने वाले इस बात को लेकर काफी कन्फ्यूज थे कि वीडियो में नजर आने वाला शख्स अल्लू अर्जुन है या नहीं।

अब हाल ही में खुद पुष्पा 2 एक्टर ने अल्कोहल खरीदने की बात को स्वीकार किया है। उन्होंने टॉक शो 'अनस्टॉपेबल विद एनबीके सीजन 4 में एंकर से बातचीत के दौरान अपने उस वायरल वीडियो के बारे में डिस्कस किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या उस वीडियो में वही थे, तो अल्लू अर्जुन ने कंफर्म किया कि अल्कोहल खरीदते हुए वह उनकी ही वीडियो थी।

हालांकि, बातों ही बातों में अल्लू अर्जुन ने ये भी क्लियर किया कि वह शराब खुद के लिए नहीं, बल्कि अपने दोस्त के लिए खरीद रहे थे। आपको बता दें कि जब साल 2017 में अल्लू अर्जुन का ये वीडियो वायरल हुआ था, उस दौरान कई यूजर्स ने अभिनेता को रोल मॉडल होकर

इस तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देगी पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन आगामी फिल्म 'पुष्पा 2' के साथ एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर लौटने वाले हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएगी। इस फिल्म को ओरिजिनल भाषा तेलुगु के अलावा मेकर्स हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली भाषा में भी रिलीज करेंगे।

पुष्पा 2 पहले छह दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स लोगों की उत्सुकता को देखते हुए इस फिल्म को एक दिन पहले यानी कि 5 दिसंबर को रिलीज कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp