मध्यप्रदेशराज्य

बलात्कारियों को बचा रही है सत्ताधारी पार्टी: ओबीसी महासभा

दमोह: मध्य प्रदेश में सरकार के मुखिया डॉ. मोहन यादव भले ही ओबीसी वर्ग से आते हों, लेकिन उनका अपना ही वर्ग अब मोहन सरकार से नाराज है और साफ तौर पर आरोप लगा रहा है कि सरकार और पुलिस प्रदेश में सत्ताधारी दल से जुड़े अपराधियों और बदमाशों को बचाने में लगी हुई है. आज प्रदेश भर के ओबीसी वर्ग के संगठन ओबीसी महासभा ने बुंदेलखंड में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और ओबीसी वर्ग की महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर एसपी के माध्यम से ज्ञापन देकर सरकार को चेताया है. दरअसल ओबीसी महासभा के गुस्से की वजह दमोह जिले में हुए एक दुष्कर्म का मामला और उसमें एक भाजपा नेता का आरोपी होना है.

जिले के सुनवाहा में डेढ़ महीने पहले दुष्कर्म की घटना हुई थी और पीड़िता ओबीसी वर्ग से आती है जबकि आरोपी अनिल पाठक सत्ताधारी भाजपा का नेता बताया जा रहा है. इस घटना के बाद ओबीसी महासभा सरकार पर पहले पीड़िता की रिपोर्ट लिखने में देरी और फिर सत्ताधारी भाजपा नेता की गिरफ्तारी में ढिलाई बरतने का आरोप लगाकर नाराज है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से ओबीसी महासभा के प्रतिनिधियों ने सड़क पर मार्च निकाला और फिर एसपी से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया।

जांच में जुटी पुलिस

पिछड़े वर्ग के इन नेताओं की मानें तो प्रदेश के साथ-साथ बुंदेलखंड क्षेत्र में भी ओबीसी वर्ग के साथ अत्याचार हो रहे हैं और अब ओबीसी महासभा इसके विरोध में सड़कों पर उतरेगी। इस प्रदर्शन के बाद जिले के एसपी ने बताया कि जिस बलात्कार के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आज प्रदर्शन किया गया था, उसे कल रात ही गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि ज्ञापन में बताए गए मामलों में जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp