दुनिया

इस्राइल की नौसेना की सफलता, हिजबुल्ला के एक और कमांडर को पकड़ा  

बेरुत । इस्राइल की नौसेना ने हिजबुल्ला के एक और कमांडर को पकड़ा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस्राइल की नौसेना ने उत्तरी लेबनान में हिजबुल्ला के कमांडर इमाद अम्हाज को पकड़ा है। बताया जाता है कि अम्हाज से हिजबुल्ला के नौसैनिक अभियानों के बारे में पूछताछ की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अम्हाज लेबनानी नौसेना में भी काम करता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इस कार्रवाई में लेबनान में मौजूद संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल में शामिल जर्मन सैनिक भी मौजूद रहे।  इस्राइल की नौसेना ने कमांडर से हिजबुल्ला के हमलों की तैयारी और मिशन के बारे में पूछताछ की है। वहीं संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल ने इस कार्रवाई में संलिप्तता से इन्कार किया है। संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल ने इस्राइल नौसेना की ओर से की गई कार्रवाई में शामिल होने से इन्कार किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल ने कहा कि लेबनान में किसी के अपहरण या किसी कानून के उल्लंघन में यूएनआईएफआईएल की कोई संलिप्तता नहीं है। ऐसी अफवाहों से शांति सेनाएं खतरे में पड़ जाती हैं। 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp