छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़-धमतरी के तालाब में नहाते समय डूबने से तीन बच्चियों की मौत, गांव में छाया मातम

धमतरी.

धमतरी जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां तालाब में नहाने गई तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई है। इसमें दो बच्ची सगी बहन हैं और एक पड़ोस के रहने वाली बच्ची की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नगरी शासकीय अस्पताल भेजा दिया है।

बताया जा रहा है कि ग्राम बेलरगांव निवासी काजल यादव, यामिनी यादव और सेविका कोर्राम नहाने के लिए तालाब गई हुईं थी। इसी दौरान नहाते-नहाते एक बच्ची डूबने लगी, जिसको देख बचाने दोनों बच्ची गईं थी। जहां दोनों की भी मौत हो गई। इस हादसे में डूबने से तीनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। बताया गया कि मृत बच्चियों में एक 13 साल, 14 साल और 17 साल की बच्ची है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp