मध्यप्रदेश

बिजली कर्मचारियों को 4 फीसदी डीए देने के आदेश जारी

भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने भी अपने कर्मचारियों को 4 फीसदी डीए देने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसका लाभ कंपनी के लगभग 4500 कर्मचारियों को मिलेगा। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध बिजली कर्मचारी महासंघ ने हाल ही में डीए की मांग की थी। महासंघ का प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से मिला था।

बिजली कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रमेश नागर ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ के प्रयास से शासन ने डीए के आदेश जारी किए, उसके बाद कंपनी ने भी आदेश जारी कर दिए हैं। वे बताते हैं कि डीए में 4 फीसदी की वृद्धि की गई है, जिसका लाभ जनवरी 2024 से ही दिया गया है। वहीं नकद लाभ अक्टूबर 2024 के वेतन (अक्टूबर पेड नवंबर) से दिया जा रहा है।

बिजली कंपनी में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को भी दिवाली से पहले वेतन मिल जाएगा। कंपनी ने वेतन देने की तैयारी पूरी कर ली है। उम्मीद की जा रही है कि आज या कल में वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp