राज्य

पलूशन से राहत को कृत्रिम बारिश कराई जाए दिल्ली सरकार की केंद्र से डिमांड

नई दिल्ली । दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के करीब पहुंच जाने के बाद अब दिल्ली सरकार राजधानी में कृत्रिम बारिश कराना चाहती है। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि वह केंद्र सरकार को लेटर लिखने जा रहे हैं।

गोपाल राय ने कहा जिस तरह एक्यूआई का स्तर बढ़ रहा है। हवा का रुख नॉर्थ वेस्ट हो गया है। अब जो स्थिति दिख रही है, पराली जलने की घटनाएं और आगामी दिनों में दिवाली है। इन परिस्थितियों को देखते हुए मैं तीसरी बार केंद्र पर्यावरण मंत्री जी को चिट्ठी लिख रहा हूं कि तुरंत बैठक बुलाकर कृत्रिम बारिश की तैयारी की जाए। जो भी जरूरी मंजूरी है उनको तेज किया जाए। इस बार कम से कम कृत्रिम बारिश का पायलट हो। गौरतलब है कि पिछले साल भी दिल्ली सरकार ने इस पर विचार किया था। लेकिन कृत्रिम बारिश पर मंथन के दौरान ही प्राकृतिक बारिश हो गई थी।

बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली में ग्रैप-2 की पाबंदियां लागू की जा चुकी हैं। गोपाल राय ने शहर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर काबू पाने के लिए मंगलवार को कई उपायों की घोषणा की। इनमें मेट्रो ट्रेन के अतिरिक्त फेरे, सड़कों पर धूल को नियंत्रित करने के लिए एमसीडी के 6,000 से अधिक कर्मचारियों की तैनाती और भीड़भाड़ वाले 97 इलाकों में 1,800 से ज्यादा यातायात कर्मियों की तैनाती शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp