छत्तीसगढ़राज्य

एटीएम मशीन उखाड़कर ले गए चोर, मशीन में 4.33 लाख रूपये भरा था

रायपुर
रायपुर जिले के तिल्दा क्षेत्र में चोर, लुटेरों के हौसले इन दिनों बुलंद है। 21 जून को कारोबारी की बाइक से सात लाख रुपयों से भरा बैग उठाईगिरी करने के बाद रात ग्राम सरोरा में लगे एटीएम मशीन तक को बदमाश उखाड़कर ले गए।

पुलिस के मुताबिक ग्राम पंचायत सरोरा में रोड किनारे स्थित एटीएम मशीन को चोर उखाड़कर ले गए। चोर बकायदा चार पहिया वाहन लेकर आए थे। एटीएम को वाहन में ही लादकर भाग निकले।बैंक प्रबंधन से तिल्दा पुलिस एटीएम मशीन में कितना नगदी भरा था, इसके बारे में जानकारी ली तो पता चला कि 4.33 लाख रूपये मशीन में भरा गया था।

तिल्दा नेवरा पुलिस के मुताबिक श्रीराम नगर फेस वन शंकरनगर निवासी इंडिया वन प्राइवेट लिमिटेड रायपुर में फ्रेंजाइजी का करने वाले नमन वोरा ने शिकायत दर्ज कराया कि ग्राम पंचायत कांपलेक्स सरोरा में स्थापित कंपनी की एटीएम मशीन 26 मार्च से संचालित हो रहा था।

शनिवार सुबह 6.50 बजे ग्राम सरोरा के सरपंच बीआर वर्मा ने जोनल मैनेजर कवलजीत सिंह को काल करके जानकारी दी कि एटीएम मशीन को रात में कोई उखाड़कर ले गया है।जोनल अधिकारी से घटना के बारे में सूचना मिलते ही नमन ने घटनास्थल आकर देखा।एटीएम मशीन गायब और मेन फ्रेम वग्लास टूटा हुआ था।सीसीटीवी कैमरा तक चोर साथ ले गए।एटीएम मशीन में चार लाख 63 हजार 300 रुपये था।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp