देश

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांसाबेल से पत्थलगांव मार्ग के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण…

कार्यपालन अभियंता को दिए कड़े निर्देश

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जशपुर जिले के प्रवास के दौरान मुड़ा टोली से बगिया आते समय कांसाबेल से पत्थलगांव मार्ग के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और संबधित को कड़े निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराया जाए। 

मुख्यमंत्री ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सड़क विगत 5 वर्षों से बन नहीं पाई। पूर्व सरकार और क्रियान्वयन एजेंसी के कारण कार्य की गति बहुत धीमे चल रहीं है।

उन्होंने कहा कि जनता को सड़क के हालात के कारण काफी परेशानी हो रहीं हैं।

उन्होंने कार्यपालन अभियंता को जनता के हित में कार्य करने तथा सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के संबंध में निर्माण एजेंसी से बात कर कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य में विलंब के लिए कार्यपालन अभियंता जिम्मेदार माने जाएंगे।  

इस अवसर पर कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, एसपी शशि मोहन सिंह सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp