वर्चुअली हुआ अटल परिसर का लोकार्पण, अटल जी के विचारों और जीवन मूल्यों को समर्पित रहा कार्यक्रम।


चिरमिरी। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति को स्थायी रूप देने की दिशा में गुरुवार को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक ऐतिहासिक पहल की गई। राज्यभर में एक साथ अटल परिसर का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। इसी कड़ी में नगर पालिक निगम चिरमिरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01, मालवीय नगर (नगर पालिक निगम कार्यालय के सामने) स्थित अटल परिसर का लोकार्पण गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वर्चुअल रूप से जुड़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय मुख्यमंत्री अरुण साव ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उपस्थित रहे।
चिरमिरी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में नगर पालिक निगम चिरमिरी के प्रथम व्यक्ति महापौर श्राम नरेश राय, सभापति संतोष कुमार सिंह, आयुक्त राम प्रसाद आंचला, एमआईसी सदस्य बबलू डे, नरेंद्र साहू, रामौतार, भाजपा के पार्षद, भाजपा कार्यकर्ता, निगम के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके पश्चात वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि अटल जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि भारतीय राजनीति में संवेदनशीलता, संवाद और सुशासन के प्रतीक थे।
वक्ताओं ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने हिंदी भाषा को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाया। संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में दिया गया उनका भाषण आज भी भारत की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। उन्होंने राजनीति को वैचारिक गरिमा प्रदान की और विपक्ष में रहते हुए भी राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा।
अपने संबोधन में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अटल जी के कार्यकाल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना, पोखरण परमाणु परीक्षण जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए गए, जिन्होंने भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त राष्ट्र बनाने की दिशा दी।
अटल जी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम को सुशासन दिवस के रूप में भी याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि अटल परिसर केवल एक निर्माण नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्थल होगा, जहाँ से अटल जी के विचारों और राष्ट्र निर्माण की सोच को आत्मसात किया जा सकेगा।
जानकारी के अनुसार, आज एक साथ पूरे छत्तीसगढ़ में 115 अटल परिसरों का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। यह दिन प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण रहा, जिसमें एक महान नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया गया।
कार्यक्रम का समापन अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों पर चलने और उनके बताए मार्ग पर छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ किया गया। उक्त कार्यक्रम में मंडल महामंत्री रीत जैन सहित श्रीपत राय, चोलू सेठिया, मनराज मौर्य, नीलम सलूजा कर्मठ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।



