300 हेक्टेयर रकबा में कृषि कार्य के लिए किसानों को आने-जाने में हो रही परेशानी किसानों ने की मुंडा कोलिहा के बीच पुल निर्माण की मांग
कोलिहा के बीच आज तक पुल का निर्माण नहीं होने से किसानों को आने-जाने के लिए मुंडा से 03 किलोमीटर से घूमकर सर्वाडीह जाना पड़ता है वहीं से आने-जाने का रास्ता बना हुआ है

किसानों ने की मुंडा कोलिहा के बीच पुल निर्माण की मांग
कमलेश रजक /प्रदेश का गौरव
बलौदाबाजार। गंगरेल बांध से सिंचित टेल एरिया लवन के पास आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा में सिंचाई के लिए नहर लाइनिंग का पक्की निर्माण का कार्य हो गया है। किंतु मुंडा और कोलिहा के बीच पुल का निर्माण नहीं होने से किसानों को कृषि कार्य एवं धान की फसल को लाने ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि मुंडा के कोलिहा खार की कृषि भूमि 300 हेक्टेयर के आसपास है जिसमें कृषि कार्य किया जाता है। मुंडा और कोलिहा के बीच आज तक पुल का निर्माण नहीं होने से किसानों को आने-जाने के लिए मुंडा से 03 किलोमीटर से घूमकर सर्वाडीह जाना पड़ता है वहीं से आने-जाने का रास्ता बना हुआ है इसीलिए किसानों द्वारा पुल निर्माण की मांग किया जा रहा है। मुंडा से लवन माइनर मे मुंडा कोलिहा के बीच थानु वर्मा के खेत के पास पुल निर्माण होने से कृषि कार्य के लिए जो अभी किसानो को परेशानी हो रही है उससे निजात मिल सकता है। मुंडा के कृषक सुमेर वर्मा महेंद्र वर्मा चंद्रेश वर्मा खोरबाहरा वर्मा दतराम वर्मा दुजराम वर्मा दुर्गा वर्मा राजाराम चिंताराम सेन बलभद्र साहू संतोष वर्मा सोनू वर्मा बसावन वर्मा नरेंद्र वर्मा मेलाराम रजक दुकालू मानिकपुरी सेवकराम वर्मा श्रीचंद वर्मा यशवंत वर्मा गजेंद्र वर्मा दिलीप वर्मा भानु साहू धनेश साहू रामनाथ साहू चंद्रविष्णु वर्मा निखाद वर्मा सहित सभी कृषकों द्वारा कोलियाखर आने-जाने में हो रही समस्याओ को देखते हुए जल संसाधन विभाग से मुंडा कोलिहा के बीच पुल निर्माण करने की मांग की है।
इस संबंध में जल प्रबंध उप संभाग क्रमांक 06 के अनुविभागीय अधिकारी एल एन निराला ने कहा कि पुल निर्माण की मांग किसानों के द्वारा किया जा रहा है तो जानकारी कार्यपालन अभियंता साहब को दिया जाएगा।
इस संबंध में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता वीरेंद्र कुमार सिरमौर ने कहा कि पुल निर्माण के लिए आगामी बजट में प्रस्तावित किया जाएगा।





