Breaking Newsछत्तीसगढ़ जनसंपर्कबलौदाबाजारराज्य
गौधाम संचालन हेतु आवेदन 30 नवम्बर तक।
बलौदाबाजार, 11 नवम्बर 2025/
राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक विकासखंड में 10-10 गौधाम संचालन हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसके अंतर्गत गौधाम संचालन हेतु गौशालाओ के संचालक,एनज़ीओ, किसान उत्पादक संगठन एवं अन्य पंजीकृत संस्थाएं तथा स्व सहायता समुह 30 नवम्बर 2025 तक निर्धारित प्रपत्र में कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाये बलौदाबाजार भाटापारा एवं विकासखण्ड के पशु चिकित्सालय में आवेदन जमा एवं गौधाम योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है। गौधाम योजना से संबंधित जानकारी एवं आवेदन जिले के वेबसाईट www.balodabazar.gov.in में भी उपलब्ध है।



