राजस्‍थान

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल ने शक्तिपीठ मां त्रिपुरा सुंदरी में की पूजा-अर्चना, खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की

जयपुर, 28 सितंबर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देववानी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री श्री कन्हैयालाल रविवार को बांसवाड़ा प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने शक्तिपीठ मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की।

त्रिपुरा संुंदरी मंदिर पहुंचने विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी एवं मंत्री श्री कन्हैयालाल का मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया तथा बाद में मंदिर के मुख्य महंत निकंुज पंड्या ने विधिवत पूजा-अर्चना करवाई।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्रि के पावन उपलक्ष्य पर आज बांसवाड़ा स्थित मां त्रिपुरा सुन्दरी के पवित्र दरबार में देवी मां के दर्शन-पूजन कर उद्भुत आध्यात्मिक और आलौकिक शांति की अनुभूति हुई। उन्होंने प्रार्थना की कि मां सरस्वती समस्त प्रदेशवासियों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखे।

Related Articles

Back to top button