Breaking Newsछत्तीसगढ़बलौदाबाजारबारनवापाराराज्य

टूर दे बलौदाबाजार साइक्लोथॉन 2025 :बलौदाबाजार के दिव्यांशु सिंह एवं टिकेश्वरी ने मारी बाजी

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने साइक्लोथॉन का किया शुभारम्भ, हरी झंडी दिखाकर साइक्लिस्ट को किया रवाना।

विजेता प्रतिभागियों को दिया गया पुरस्कार राशि का चेक व मेडल।

साइक्लोथॉन आयोजन व सुव्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को मिली सराहना।

बलौदाबाजार, 28 सितंबर 2025।विश्व पर्यटन दिवस एवं छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर टूर दे बलौदाबाजार साइक्लोथॉन का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा रविवार को उत्साह भरे माहौल में किया गया।राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने सोनबरसा वन विहार में टूर दे बलौदाबाजार साइक्लोथॉन का शुभारम्भ किया। उन्होने हरी झंडी दिखाकर साईकलिस्ट को रवाना किया।इस दौरान प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ साइक्लिंग भी की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल,नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन, उपाध्यक्ष जितेंद्र महले, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, डीएफओ गणवीर धम्मशील, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

साइक्लोथॉन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बलौदाबाजार -भाटापारा जिले से पुरुष वर्ग में दिब्यांशु सिंह एवं महिला वर्ग में टिकेश्वरी साहु विजेता बने वहीं पुरुष वर्ग में ईश्वर प्रसाद द्वितीय एवं सोमेश बाघमार तृतीय,महिला वर्ग में सरस्वती साहु द्वितीय स्थान पर रहे।

जिले के बाहर के प्रतिभागियों में पुरुष वर्ग में महाराष्ट्र के हनुमान चोपडे एवं सिद्धेश पाटिल(संयुक्त ) व महिला वर्ग में महाराष्ट्र की श्रावणी ने प्रथम पुरस्कार जीता। पुरुष वर्ग में हरियाणा के अतुल द्वितीय एवं राजनांदगाव के नंदकिशोर तृतीय, महिला वर्ग में महाराष्ट्र की जीनत सैय्यद द्वितीय एवं हरियाणा की नीता देवी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। बलौदाबाज़ार -भाटापारा जिले के पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार ₹25,000, द्वितीय पुरस्कार ₹15,000 और तृतीय पुरस्कार ₹10,000 पृथक -पृथक प्रदान किया गया।इसी तरह जिले के बाहर के पुरुष व एवं महिला प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार ₹25,000, द्वितीय पुरस्कार ₹15,000 और तृतीय पुरस्कार ₹10,000 पृथक पृथक प्रदान किये गए। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया गया। इस दौरान सोशल मीडिया इन्फेलुऐंसर एवं पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि छतीसगढ़ रजत जयंती के अवसर पर आयोजित साइक्लोथॉन पर्यटन व संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही युवाओ को फिट रहने का सन्देश भी देता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के विजन के अनुरूप मुख्य्मंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार काम कर रही है। कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि जिले में इस तरह के आयोजन से उत्साह का माहौल बनता है। प्रतिभागियों के साथ ही ग्रामीणों में भी बेहद उत्साह था और साइक्लिस्टों क़ा भी उत्साहवर्धन किये।उन्होने बताया कि साइक्लोथॉन में लगभग 1000 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से करीब 35 प्रतिशत लोग जिले से बाहर के थे। सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन के साथ रेस को पूरा पूरा किया।हम सब मिलकर जिले की ख्याति को बढ़ाने क़ा काम करेंगे।

साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने सोनबरसा वन विहार की प्राकृतिक सुंदरता एवं प्रशासन द्वारा आयोजन में किये गए व्यवस्था की सराहना की। साइक्लोथॉन के रूट में 10 हाईड्रेशन पॉइंट बनाए गए थे जहां साइक्लिस्टों के लिए पानी, फल, ओआरएस पैकेट आदि रखे गए थे। इसके साथ ही गांव में स्व सहायता समूह की महिलाओं व ग्रामीणो के द्वारा तालियों, फूलों व गुब्बारे से स्वागत व उत्साहवर्धन किया गया। साइक्लोथॉन सोनबरसा वन विहार से प्रारम्भ होकर लटुआ, बलौदाबाजार, रवान, अर्जुनी,टोनाटार, नावागांव, धंवई, पाटन रेलवे फाटक, बिटकुली, करहीबाजार एवं सोनबरसा तक 50 किलोमीटर की दूरी तय कर फिनिश पॉइंट में सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button