मध्यप्रदेश

सात फेरे रिश्ते प्वाइंट” बिना फेरे हम तेरे 

प्रोफाइल के बदले ठगी: शहडोल में फर्जी मैरिज ब्यूरो का पर्दाफाश

 

शहडोल: संभागीय मुख्यालय में हाल ही में एक फर्जी मैरिज ब्यूरो का भंडाफोड़ किया गया है, जहां शादी के नाम पर लोगों से भारी रकम वसूली जा रही थी। कोतवाली पुलिस ने गुरुनानक चौक के समीप स्थित “सात फेरे रिश्ते प्वाइंट” नामक इस मैरिज ब्यूरो पर छापेमारी की, जिसमें दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इस रैकेट का मास्टरमाइंड योगीराज, जो बिलासपुर का निवासी है, फिलहाल फरार है।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवकों में शिवम साहू और दामेंद्र साहू को शामिल किया है। इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापेमारी के दौरान होटल के कॉल सेंटर से 23 मोबाइल फोन, 23 कंप्यूटर सेट, कीबोर्ड, माउस, रजिस्टर और नगद 14,750 रुपये सहित कुल 21 लाख रुपये से अधिक की सामग्री जब्त की गई है।
ठगी की अनोखी शैली
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह मैरिज ब्यूरो केवल ठगी का एक मुखौटा था। इस संस्था का संचालन कस्टमर केयर सर्विस के नाम पर किया जा रहा था, जहां 15-20 युवतियों को काम पर रखा गया था। योगीराज वैध मैट्रोमनी साइटों से लड़कियों के प्रोफाइल हासिल करता और उन्हें फोन पर लड़कों के साथ जोड़ने का प्रयास करता। शुल्क के नाम पर 1,000 से 30,000 रुपये तक की रकम ली जाती थी।
गिरफ्तार युवक शिवम साहू ने पुलिस को बताया, “हम सिर्फ प्रोफाइल ही भेजते थे, लेकिन जब पैसे मिल जाते थे, तो हम सामने वाले की शादी में रुचि न होने की बात कहकर उन्हें धोखा देते थे।”
खुलासे की कहानी
इस ठगी का खुलासा तब हुआ जब सत्य प्रकाश गुप्ता नामक एक व्यक्ति ने इनकी मैरिज साइट पर शादी का आवेदन किया और उनसे एक लाख रुपये की मांग की गई। जब शादी नहीं हुई तो उन्होंने विरोध किया, जिसके बाद 60 हजार रुपये वापस कर दिए गए, लेकिन बाकी रकम का कोई अता-पता नहीं था। गुप्ता की शिकायत सायबर सेल और कोतवाली तक पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
कोतवाली टीआई राघवेंद्र तिवारी ने कहा, “हम दस्तावेजों और बैंक डिटेल की जांच कर रहे हैं। यह मामला गंभीर है और इसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं।”

Related Articles

Back to top button