#helth #balodabazar #chmobalodabazar #chattisgarhछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कस्वास्थ्य

दिव्यांगजनों का आकलन एवं चिन्हांकन शिविर का हुआ आयोजन

98 दिव्यांगजनों का पंजीयन एवं 44 को सहायक उपकरण वितरित।

दिव्यांगजनों का आकलन एवं चिन्हांकन शिविर का हुआ आयोजन,98 दिव्यांगजनों का पंजीयन एवं 44 को सहायक उपकरण वितरित

बलौदाबाजार, 24 सितंबर 2025/ छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव एवं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को नगर भवन बलौदाबाजार में दिव्यांगजनों का आकलन एवं चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 98 दिव्यांगजनों का पंजीयन एवं 44 लोगों को युड़ीआईडी कार्ड सहित विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल ,नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, जनपद पंचायत अध्यक्ष शसुलोचना यादव उपस्थितथे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर में यूडीआईडी कार्ड के लिए 53,चिकित्सा प्रमाण पत्र के लिए 45 लोगों का पंजीयन किया गया। इसीतरह 21 यूडीआईडी कार्ड, 15 दिव्यगजनों का कृत्रिम अंग के लिए माप एवं आंकलन, 3 लोगों को कृत्रिम अंग वितरण,2 ट्राई साइकिल, 2 श्रवण यंत्र,1 बैसाखी वितरण एवं 3 दम्पत्तियों को विवाह प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया।

Related Articles

Back to top button