छत्तीसगढ़

चिरमिरी में फिर बजेगा गरबे का रंग – 26 से 28 सितंबर तक लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में महोत्सव।

रास गरबा महोत्सव 2025 पंखिड़ा" में एंकर जेपी शर्मा और पल्लवी सिंह देंगे धमाकेदार प्रस्तुति।

कलकत्ता का मशहूर डांस ग्रुप ढोल के साथ करेगा आकर्षक परफॉर्मेंस, प्रदेशभर से उमड़ेंगे गरबा प्रेमी।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल रहेंगे मुख्य अतिथि।

चिरमिरी, 24 सितंबर 2025।
पिछले साल मिली अपार सफलता और स्वच्छ वातावरण को देखते हुए इस साल भी रास गरबा आयोजन समिति द्वारा 26, 27 और 28 सितंबर को शारदीय नवरात्र की शुभ बेला में “रास गरबा महोत्सव 2025 पंखिड़ा” का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, गोदरीपारा में होगा।

महोत्सव में एंकर और गायक जेपी शर्मा तथा एंकर पल्लवी सिंह अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे। वहीं विशेष आकर्षण के रूप में कलकत्ता का सुप्रसिद्ध डांस ग्रुप ढोल अपनी अनोखी प्रस्तुतियों से गरबा की संगीतमयी शाम को और भी खास बनाएगा।

आयोजन समिति ने बताया कि पिछले साल का गरबा महोत्सव 2024 चिरमिरीवासियों के दिलों में अब तक ताजा है, जिसकी लोकप्रियता के चलते इस बार प्रदेशभर से लोगों का फोन आ रहा है और बड़ी संख्या में आगंतुकों के आने की संभावना जताई जा रही है।

समिति ने जानकारी दी कि महोत्सव का आयोजन चतुर्थी, पंचमी और षष्ठी को किया जा रहा है। इसका कारण यह है कि चिरमिरी में सप्तमी, अष्टमी और नवमी को माता की झांकी और बैठकी का आयोजन बड़े धूमधाम से होता है।

इस आयोजन में स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल विशेष आतिथ्य में मौजूद रहेंगे और वे इस आयोजन के संरक्षक भी हैं।

समिति ने चिरमिरी एवं आसपास के सभी गरबा प्रेमियों से अपील की है कि वे इस तीन दिवसीय महोत्सव में शामिल होकर स्वच्छ मनोरंजन और माता की भक्ति का आनंद लें।

 

Related Articles

Back to top button