देश

बिहार: पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, बोले-‘मां हमारा संसार है…

pm modi with mother

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपनी मां पर की गई “अभद्र” टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनकी मां का ही नहीं, बल्कि देश की हर महिला का अपमान है।

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए लगभग 20 लाख महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, “मां ही तो हमारा संसार होती है। मां ही हमारा स्वाभिमान होती है। इस परंपरा से समृद्ध बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी।” प्रधानमंत्री ने कहा, “राजद-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं… ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं हैं। ये देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान हैं।”

इस घटना के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि ऐसे नारे सुनकर सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि बिहार के लोगों को भी उतना ही दर्द हो रहा है। उन्होंने कहा, “मुझे पता है… आप सभी को, बिहार की हर मां को, ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा होगा! मुझे पता है, जितना दर्द मेरे दिल में है, उतना ही दर्द बिहार के लोगों को भी है।”

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सांसद बेचारी मां का दर्द समझ सकते हैं, क्योंकि उनका जन्म चाँदी के चम्मच वाले राजघराने में हुआ है।

कांग्रेस और राजद पर अपने हमले को और तेज़ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “मां को गाली देने वाली मानसिकता, बहन को गाली देने वाली मानसिकता, महिलाओं को कमज़ोर समझती है।”

उन्होंने आगे कहा, “यह मानसिकता महिलाओं को शोषण और उत्पीड़न की वस्तु मानती है। इसलिए, जब भी महिला-विरोधी मानसिकता सत्ता में आई है, माताओं, बहनों और बेटियों को सबसे ज़्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। राजद काल में बिहार में अपराध और अपराधियों का बोलबाला था।”

पीएम मोदी ने कहा, “जब हत्या, फिरौती और बलात्कार आम बात थी। राजद सरकार हत्यारों और बलात्कारियों को संरक्षण देती थी। उस राजद शासन का खामियाजा किसे भुगतना पड़ा? बिहार की महिलाओं को भुगतना पड़ा।”

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया।

गौरतलब है कि यह पूरा विवाद बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ के दौरान “अपमानजनक” नारे लगने के बाद शुरू हुआ था। खबरों के मुताबिक, कथित नारे कांग्रेस नेताओं ने मंच से लगाए थे। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग प्रधानमंत्री और उनकी माँ के खिलाफ अपशब्द कहते हुए दिखाई दे रहे थे। बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं। हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp