छत्तीसगढ़

जनभागीदारी अध्यक्ष मनीष खटीक की मांग पर प्रवेश की तिथि बढ़ाई गई, स्वास्थ्य मंत्री से मनीष ने की थी मांग।

विद्यार्थियों के लिए राहत, प्रवेश की तिथि अब 5 सितम्बर तक

चिरमिरी, 30 अगस्त। प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब छात्र-छात्राएँ 5 सितम्बर 2025 तक प्रवेश ले सकेंगे। इस निर्णय से हजारों विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री एवं मनेंद्रगढ़ विधायक श्यामबिहारी जायसवाल के विशेष प्रयासों और मार्गदर्शन पर उच्च शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है। अधिकांश कॉलेजों में 50 प्रतिशत से अधिक सीटें अब भी खाली थीं, जिसके चलते बड़ी संख्या में विद्यार्थी दाखिले से वंचित हो रहे थे। विश्वविद्यालय की रिपोर्ट में भी रिक्त सीटों की स्थिति सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया।

दरअसल ये वे छात्र-छात्राएँ, जो समय पर प्रवेश नहीं ले पाए थे, विशेष रूप से ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों के विद्यार्थी इसमें शामिल रहे।
ज्ञात रहे कि जनभागीदारी अध्यक्ष मनीष खटीक ने भी छात्रों की परेशानी को लेकर मंत्री जी से चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल जी ने विद्यार्थियों के हित में जो निर्णय दिलाया है, वह ऐतिहासिक है। यह कदम हजारों युवाओं के भविष्य को नई दिशा देगा और प्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगा।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp