छत्तीसगढ़

श्रमिक साथियों की कर्तव्यनिष्ठा हमारी प्रगति के मूल में है – सीएमडी हरीश दुहन

बिलासपुर -एसईसीएल मुख्यालय में खनिक दिवस सोल्लासपूर्ण मनाया गया
खनिक श्रमवीर हुए पुरस्कृत
दिनांक 01-05-2025 को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर स्थित आडिटोरियम में खनिक दिवस का आयोजन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक  हरीश दुहन के मुख्य आतिथ्य, निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना  एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (एचआर)  बिरंची दास, निदेशक (वित्त)  डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी  हिमांशु जैन, पूर्व निदेशक (एच आर)  आर. एस. सिंह,  एसईसीएल संचालन समिति के  नाथूलाल पाण्डेय (एचएमएस),  सुजीत कुमार सिंह (बीएमएस),  अजय विश्वकर्मा (एटक),  गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमसी),  वी. एम. मनोहर (सीटू),   एके पाण्डेय (सीएमओएआई) के विशिष्ट आतिथ्य, एसईसीएल सुरक्षा समिति के  आनंद मिश्रा (एचएमएस), संजय सिंह (बीएमएस), बी. धर्माराव (एटक), जीएस प्रसाद (सीएमओएआई), सिस्टा अध्यक्ष  एआर सिदार, सिस्टा महासचिव  आर.पी. खाण्डे, ओबीसी एसोसिएशन अध्यक्ष  अनिरूद्ध कुमार चन्द्रा, ओबीसी एसोसिएशन महासचिव मंगला सिंह यादव, श्रद्धा महिला मण्डल उपाध्यक्षागण श्रीमती इप्सिता दास, श्रीमती हसीना कुमारी, श्रीमती विनीता जैन एवं अन्य सम्माननीय सदस्याओं, क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधकों/महाप्रबंधकों, विभागाध्यक्षों, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया ।
       प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया उपरांत मुख्य अतिथि तथा मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। इसके पश्चात कोलइण्डिया कारपोरेट गीत बजाया गया एवं शहीद श्रमवीरों के सम्मान में समस्त उपस्थितों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया । संकल्प का पठन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन द्वारा किया गया जिसे समस्त उपस्थितों ने दोहराया उपरांत मंचस्थ अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों, कल्याण मण्डल, त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति, सिस्टा के सदस्यों का पुष्पहार, शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया । स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (वित्त) श्री सीडीएन सिंह ने प्रस्तुत किया ।
       इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक  हरीश दुहन ने सभी उपस्थितों को खनिक दिवस की बधाई देते हुए कहा हमारे श्रमबल की मेहनत एवम लगन की बदौलत आज कोयला उद्योग में एसईसीएल महत्वपूर्ण स्थान रखता है । हम सभी एक टीम के सदस्य के रूप में कार्य करेंगे तथा जो भी चुनौतियां है उनका मिलकर समाधान निकालेंगे ।
                                                       *श्रमवीर हुए पुरस्कृत*
       इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन,  निदेशक तकनीकी  संचालन सह योजना-परियोजना श्री एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक)  बिरंची दास, निदेशक (वित्त)  डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी  हिमांशु जैन, पूर्व निदेशक (एच आर)  आर. एस. सिंह,  एसईसीएल संचालन समिति के  नाथूलाल पाण्डेय (एचएमएस),  सुजीत कुमार सिंह (बीएमएस),  अजय विश्वकर्मा (एटक),  गोपालनारायण सिंह (एसईकेएमसी),  वी. एम. मनोहर (सीटू),   एके पाण्डेय (सीएमओएआई) के करकमलों से निम्न को पुरस्कृत किया गया:-
बेस्ट एरिया परफारमेन्स-ग्रुप-ए-प्रथम-रायगढ़ एरिया, द्वितीय-गेवरा एरिया, तृतीय-दीपका एरिया रहा। ग्रुप-बी-प्रथम-भटगाव एरिया, द्वितीय-जमुना कोतमा एरिया, तृतीय-सोहागपुर एरिया रहा। ग्रुप-सी-प्रथम-जोहिला एरिया, द्वितीय-बैकुंठपुर एरिया, तृतीय-बिश्रामपुर एरिया रहा।
बेस्ट ओपनकास्ट परफार्मेन्स-ग्रुप-ए-प्रथम-जगन्नाथपुर ओसी, द्वितीय-छाल ओसी, तृतीय-मानिकपुर ओसी रहा। ग्रुप बी-प्रथम-आमाडांड ओसी, द्वितीय-अमलाई ओसी, तृतीय-जामपाली ओसी रहा। ग्रुप सी-प्रथम-राजनगर ओसी, द्वितीय-कंचन ओसी, तृतीय-रामपुर बटुरा ओसी रहा।
बेस्ट अंडरग्राउंड परफार्मेन्स ग्रुप-ए-प्रथम-रानीअटारी यूजी, द्वितीय-विजय वेस्ट यूजी, तृतीय-गायत्री यूजी रहा। ग्रुप-बी-प्रथम-भटगांव यूजी, द्वितीय-पाण्डवपारा यूजी, तृतीय-कुरासिया यूजी रहा। ग्रुप-सी में प्रथम-बिजारी यूजी, द्वितीय-जमुना 9/10 यूजी, तृतीय-राजेंद्रा यूजी रहा।
बेस्ट एसडीएल आपरेटर-प्रथम-रामकृपाल पिपरिया यूजी जोहिला, द्वितीय-रामेश्वर कटकोना 1/2 बैकुंठपुर, तृतीय-ढोला भटगांव यूजी भटगांव रहे। बेस्ट एलएचडी आपरेटर-प्रथम-छत्रपाल सिंह झिलमिली बैकुंठपुर, द्वितीय-परमेश्वर प्रसाद झिरिया यूजी हसदेव, तृतीय-राजनाथ कुरासिया यूजी चिरमिरी  रहे। बेस्ट ड्रिलर-प्रथम-विद्याशंकर कटकोना 1/2 बैकुंठपुर, द्वितीय-उमा शंकर दामिनी यूजी सोहागपुर, तृतीय-मुनेश झिलिमिली बैकुंठपुर  रहे। बेस्ट यूडीएम आपरेटर-प्रथम-श्रवण कुमार झिलमिली यूजी बैकुण्ठपुर, द्वितीय-पुरुषोत्तम दास पटेल पाली जोहिला, तृतीय-बबला परिदा कुरासिया  यूजी चिरमिरी रहे। बेस्ट अण्डरग्राऊंड वर्कर-प्रथम-लक्ष्मी प्रसाद पांडवपारा यूजी बैकुंठपुर, द्वितीय-बेशाहू भटगांव यूजी भटगांव, तृतीय-मेवालाल यादव हल्दिबारी यूजी हसदेव रहे।
बेस्ट शावेल आपरेटर-प्रथम-गोपाल दास कुसुमुंडा ओसी कुसमुंडा, द्वितीय-एन अजीत कुमार गेवरा ओसी गेवरा, तृतीय-गोपाल दीपका ओसी दीपका  रहे।  बेस्ट डम्पर आपरेटर-प्रथम-ओमप्रकाश रामपुर बटुरा सोहागपुर, द्वितीय-शिवदयाल बी.पी. गेवरा ओसी गेवरा, तृतीय-शिव कुमार गेवरा ओसी गेवरा रहे।  बेस्ट ड्रिल आपरेटर-प्रथम-कृष्णा पाल पटेल अमलाई ओसी सोहागपुर,  द्वितीय-रमजान खान गेवरा ओसी गेवरा, तृतीय-विनोद कुमार गेवरा ओसी गेवरा रहे। बेस्ट डोजर आपरेटर-प्रथम-बबलू सिंह गेवरा ओसी गेवरा,  द्वितीय-सीता राम गोंड अमलाई ओसी सोहागपुर, तृतीय-रूप सिंह गेवरा ओसी गेवरा रहे।
सीएसआर अवार्ड-प्रथम-जमुना कोतमा क्षेत्र, द्वितीय-गेवरा क्षेत्र, तृतीय-रायगढ़ क्षेत्र रहा। इण्डस्ट्रियल रिलेशन्स अवार्ड-प्रथम- भटगांव क्षेत्र,  द्वितीय-रायगढ़ क्षेत्र, तृतीय-दीपका क्षेत्र रहा। क्वालिटी आफ लाईफ अवार्ड-प्रथम गेवरा क्षेत्र, द्वितीय-बैकुंठपुर क्षेत्र, तृतीय-कुसमुंडा क्षेत्र रहा। इन्वायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड-प्रथम-सोहागपुर क्षेत्र, द्वितीय-गेवरा क्षेत्र, तृतीय-कोरबा क्षेत्र रहा। प्रोजेक्ट डेव्हलपमेंट माईलस्टोन एचीवमेन्ट अवार्ड-प्रथम-गेवरा  क्षेत्र, द्वितीय-रायगढ़ क्षेत्र, तृतीय-जमुना कोतमा क्षेत्र, चतुर्थ-सोहागपुर क्षेत्र, पंचम- भटगांव क्षेत्र रहा। सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड-प्रथम-रायगढ़ क्षेत्र, द्वितीय-जोहिला क्षेत्र, तृतीय-बिश्रामपुर क्षेत्र रहा। एचआरडी अवार्ड-प्रथम-हसदेव क्षेत्र, द्वितीय-जोहिला क्षेत्र, तृतीय-सोहागपुर क्षेत्र रहा। पब्लिक रिलेशन्स अवार्ड-प्रथम-गेवरा क्षेत्र, द्वितीय-बैकुंठपुर क्षेत्र, तृतीय-सोहागपुर क्षेत्र रहा। राजभाषा अवार्ड-प्रथम-बैकुंठपुर क्षेत्र, द्वितीय-जोहिला क्षेत्र, तृतीय-हसदेव क्षेत्र रहा। समन्वय पुरस्कार-श्रद्धा महिला मण्डल बिलासपुर, महिला मंडल में प्रथम-सुरभि महिला समिति सोहागपुर, द्वितीय-ऊर्जा महिला समिति कुसमुंडा, तृतीय-संपदा महिला समिति चिरमिरी एवम सुचेतना महिला समिति रायगढ़,  चतुर्थ- शिवानि महिला समिति बिश्रामपुर एवम जागृति महिला समिति हसदेव रहा। इसके साथ ही स्पेशल कंट्रीब्यू शन अवार्ड- गेवरा क्षेत्र, तकनीकी/गैर-तकनीकी नवाचार के लिए भी 2 पुरस्कार गेवरा व सी डब्ल्यूएस कोरबा को दिए गए। इस अवसर पर निदेशक मण्डल द्वारा सर्वोत्कृष्ठ खनिक सम्मान से एसईसीएल के प्रथम पुरूष श्री हरीश दुहन को शाल, श्रीफल, पुष्प प्रदान कर सम्मानित किया गया।
      पूर्व निदेशक (एचआर) श्री आर. एस. सिंह ने अपने सम्बोधन में इस कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने पर घन्यवाद देते हुए कहा कि यहाँ के श्रेष्ठ नेतृत्व व कर्मठ कर्मवीरों के बलबूते निश्चय ही अपने गौरवशाली सफलता के इतिहास को  दोहराएगा। उन्होंने एसईसीएल एवं इसमें कार्यरत कर्मियों को सपरिवार उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।
      एसईसीएल संचालन समिति के एसईसीएल संचालन समिति के श्री नाथूलाल पाण्डेय (एचएमएस), श्री सुजीत कुमार सिंह (बीएमएस), श्री अजय विश्वकर्मा (एटक), श्री गोपालनारायण सिंह (एसईकेएमसी), श्री वी. एम. मनोहर (सीटू), श्री  एके पाण्डेय (सीएमओएआई) ने अपने उद्बोधन में श्रमिक दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कंपनी की प्रगति में यथोचित सहयोग का आश्वासन दिया, साथ ही उन्होंने एसईसीएल प्रबंधन द्वारा श्रमिक कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
      इसके पूर्व एसईसीएल मुख्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए उपरांत अंबेडकर प्रतिमा व खनिक प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित किए ।
      कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व श्री वरुण शर्मा, प्रबन्धक (एचआर) एवं सी. अनुराधा प्रबन्धक (ईएंडएम) ने निभाया। कार्यक्रम के अंत में मंचस्थ अतिथियों के करकमलों से विभिन्न केटेगरी के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (एचआर-श्रमशक्ति)  एस. परीदा द्वारा दिया गया।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp