छत्तीसगढ़राज्य

एमसीबी भाजपा के तीन नेता पार्टी से हुए निष्कासित

एमसीबी    

भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में अनुशासन तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए जिले के तीन नेताओं को पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। यह फैसला उन नेताओं पर लगाया गया, जिन्होंने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़कर अनुशासनहीनता की थी।

प्रदेश भाजपा कार्यालय से जारी आदेश संख्या 2615, 2616, 2617 , दिनांक 17 /03/2025  के तहत, जमील शाह, इंद्र कुमार पटेल और सुमिला राय को तत्काल प्रभाव से पार्टी से बाहर कर दिया गया। इन सभी नेताओं ने मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका, लेदरी नगर पंचायत, खोंगापानी नगर पंचायत चुनाव में पार्टी लाइन के विरुद्ध जाकर बगावत की थी।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री जगदीश राम रोहड़ा ने यह आदेश जारी किया। आदेश में साफ तौर पर कहा गया कि अनुशासन भंग करने वालों को भाजपा में कोई स्थान नहीं मिलेगा।

पार्टी का कड़ा संदेश:-
इस निष्कासन को भाजपा की आंतरिक सख्ती और अनुशासनप्रियता के तौर पर देखा जा रहा है। पार्टी ने यह साफ कर दिया है कि जो भी संगठन की नीतियों से हटकर व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को तरजीह देगा, उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, यह फैसला भाजपा में अनुशासन कायम रखने  के लिए लिया गया है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp