पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मु और गृह मंत्री शाह 23 से मप्र दौरे पर

भोपाल| राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 से 26 फरवरी के बीच मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम पहुंचेंगे, जहां वे 23 फरवरी को कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी धीरेंद्र शास्त्री कैंसर अस्पताल का निर्माण करा रहे हैं। बाद में दिन में प्रधानमंत्री मोदी भोपाल पहुंचेंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।
अगली सुबह वे 24 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट (जीआईएस) का उद्घाटन करेंगे, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और जर्मनी समेत कई विदेशी देशों के करीब 4,000 उद्योगपति और व्यापार प्रतिनिधि भाग लेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुष्टि की है कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी से जीआईएस-2025 का उद्घाटन करने का अनुरोध किया है और पीएमओ से मंजूरी मिल गई है।
25 फरवरी को समापन के दिन केंद्रीय गृह मंत्री शाह भी जीआईएस में शामिल होने वाले हैं। जीआईएस के समापन समारोह के दौरान वे उद्योगपतियों की सभा को संबोधित करेंगे। 26 फरवरी को राष्ट्रपति मुर्मू बागेश्वर धाम में सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए छतरपुर पहुंचेंगे। 22 से 26 फरवरी के बीच 251 लड़कियों की शादी कराई जाएगी। इनमें से 108 लड़कियां आदिवासी समुदाय की हैं।