राज्य

हेमंत सोरेन बने इंडिया गठबंधन के नेता, 28 नवंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन को इंडिया गठबंधन का नेता चुना गया. उसके बाद हेमंत सोरेन राजभवन में राज्यपाल से मिलने पहुंचे. पहले हेमंत सोरेन ने राज्यपाल संतोष गंगवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा पत्र दिया और फिर सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा.

56 सीटों पर जीत के बाद हेमंत सोरेन बने विधायक दल के नेता
झारखंड विधानसभा चुनाव में 81 में से 56 सीटों पर जीत दर्ज करने के एक दिन बाद JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में रविवार को यहां इंडिया ब्लॉक की बैठक हुई. उस बैठक में उन्हें नेता चुना गया. कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि इंडिया ब्लॉक की सहयोगी पार्टियों ने हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना है. चुनाव से पहले से ही वह विधिवत नेता थे. रविवार को चारों पार्टी के विधायकों ने अपना नेता चुन लिया. वह संभावित रूप से 28 नवंबर को शपथ ले सकते हैं.

 28 नवंबर को शपथ ग्रहण
राज्यपाल से मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि आज महागठबंधन की ओर से नये सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू किया. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने वर्तमान सरकार से इस्तीफा देते हुए आगामी सरकार की गठन का आवेदन और दावा राज्यपाल के समक्ष पेश किया है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री का जिम्मा सौंपा है और सरकार बनाने का न्यौता भी दिया है. इस क्रम में कांग्रेस प्रभारी, आरजेडी और वाम दल के प्रभारी भी साथ रहे. उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को शपथ समारोह का दिन तय किया गया है.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp