राजनीती

अकोला में पीएम मोदी का बयान, “चुनाव महाराष्ट्र में, वसूली कर्नाटक में हो रही है…..”

महाराष्ट्र के अकोला में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव के नाम पर कर्नाटक में वसूली डबल हो गई है. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव महाराष्ट्र में है और वसूली कर्नाटक में हो रही है. आरोप है कि कर्नाटक में इन लोगों ने शराब के दुकानदारों से 700 करोड़ रुपये की वसूली कराई है.

हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक कांग्रेस के शाही परिवार के ATM बन गए हैं
पीएम मोदी ने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार बन जाती है, वो राज्य कांग्रेस के शाही परिवार का ATM बन जाता है. इन दिनों हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक कांग्रेस के शाही परिवार के ATM बन गए हैं. यहां वसूली डबल हो गई है. आप कल्पना कर सकते हैं कि जो कांग्रेस पार्टी घोटाला करके चुनाव लड़ रही हो, वो चुनाव जीतने के बाद कितने घोटाले करेगी.

महाराष्ट्र में केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें महाराष्ट्र में बहुत सावधान रहना है. हम महाराष्ट्र को महाअघाड़ी के महा घोटालेबाजों का ATM नहीं बनने देंगे.महाराष्ट्र का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है. महाराष्ट्र ने मुझे दिल खोलकर आशीर्वाद दिया है. महाराष्ट्र की सेवा का सुख ही अलग है. उन्होंने कहा कि अभी केंद्र में मेरी सरकार को आए केवल पांच महीने ही हुए हैं. इन पांच महीनों में हमने महाराष्ट्र में कई योजनाएं शुरू की हैं.

2 कार्यकाल में 4 करोड़ घर बनाए
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 2 कार्यकाल में 4 करोड़ घर बनाकर दिए. गरीबों के लिए 3 करोड़ और नए आवास बनाए जाएंगे. महाराष्ट्र में गरीबों के पक्के घर का सपना पूरा होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी की सरकार गरीबों के लिए काम करती है. महायुति सरकार महाराष्ट्र के विकास को डबल गति से आगे बढ़ाएगी. हमारे लिए राष्ट्र प्रथम की भावना सर्वोपरि है. राष्ट्र प्रथम की भावना ही भारत की असली ताकत है.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp