न्यू लाईफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण
बैकुंठपुर – न्यू लाईफ हेल्थ एण्ड एजुकेषन सोसायटी द्वारा संचालित ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग बैकुंठपुर के बी.एस.सी. नर्सिंग द्वितीय एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने संस्था प्रबंधन के निर्देश एवं मार्गदर्शन में शिक्षिका सुश्री सुधालता यादव, नर्सिंग ट्यूटर एवं श्रीमती लक्ष्मी साहू, नर्सिंग ट्यूटर के साथ दिनांक 15.09.2025 को वृद्धा आश्रम का शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने आश्रम केन्द्रों में जा कर अध्ययन से संबंधित कार्य किया। जिसके अन्तर्गत वृद्धा आश्रम जाकर वृद्धजनों से मुलाकात की एवं वृद्धा अवस्था में होने वाली कठिनाईयों के बारे जाना तथा वृद्धा अवस्था में सफाई से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई। वृद्धजनों को विभिन्न तरह के स्वास्थ्य से संबंधित शिक्षाएँ प्रदान किये साथ ही वृद्धजनों के स्वास्थ्य सम्बन्धित जांच जैसे- रक्तचाप, वजन, और बुखार इत्यादि की जांच किया गया एवं फल प्रदान किये। तश्चात् न्यू लाईफ के छात्र-छात्राओं के द्वारा सभी वृद्धजनों को भेंट स्वरूप कम्बल प्रदान किया गया। तथा वृद्धजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। अंतिम में छात्र-छात्राओं के द्वारा वृद्धा आश्रम के प्रबंधन को धन्यवाद प्रदान गया है। वृद्धा आश्रम के प्रबंधन द्वारा छात्र -छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।