समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के संकल्प के साथ संस्थान ने बढ़ाया सकारात्मक कदम
कृषक सहयोग संस्थान ने मनाया 25वां स्थापना दिवस
संस्थापक निदेशक डॉ. एच. बी. सेन ने साझा की संस्थान की उपलब्धियां और भविष्य की योजनाएं
न्यायाधीश हर्षिनी यादव और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी बने समारोह के विशेष अतिथि
रायसेन। कृषक सहयोग संस्थान ने आज अपने स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर माननीय न्यायाधीश महोदया हर्षिनी यादव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी अनीस उद्दीन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. एच. बी. सेन ने किया गया। उन्होंने संस्थान की स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धियों तथा समाजहित में किए जा रहे कार्यों का विस्तार से वर्णन किया। डॉ. सेन ने संस्था की सेवाओं को किसानों और ग्रामीण समुदाय के जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तन से जोड़ा और भविष्य की योजनाओं की जानकारी भी साझा की।
माननीय न्यायाधीश हर्षिनी यादव ने अपने संबोधन में संस्था के सामाजिक उत्थान से जुड़े कार्यों की सराहना की और कहा कि कृषक सहयोग संस्थान ने समाज के कमजोर तबकों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने संस्था से जुड़े पदाधिकारियों और सदस्यों को निरंतर सेवा कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं अनीस उद्दीन ने भी विधिक जागरूकता और ग्रामीण विकास में संस्था की भूमिका को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने संस्थान की प्रगति यात्रा की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर संस्थान के जिला समन्वयक अनिल भवरे,अनिल रैकवार,मोनिका ठाकरे,नितिन सेन,शिवनारायण सराठे,राजकुमार साहू सहित कार्यकर्ताओं ने संस्थान के रजत जयंती आयोजन पर समाजसेवी कार्यों के प्रति नई ऊर्जा और संकल्प के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।