बैंकॉक जाएंगे PM मोदी, मोहम्मद यूनुस से हो सकती है मुलाकात

ढाका। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के बीच पहली बार द्विपक्षीय वार्ता हो सकती है। बांग्लादेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर थाईलैंड जाएंगे। इस दौरान वह छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसमें थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान के नेता भी शिरकत करेंगे। पीएम मोदी थाइलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा के साथ वार्ता भी करेंगे।
मोहम्मद यूनुस और पीएम मोदी के बीच हो सकती है बैठक
ढाका ट्रिब्यून अखबार ने यूनुस के उच्च प्रतिनिधि खलीलुर रहमान के हवाले से बताया कि बांग्लादेश ने दोनों नेताओं के बीच बैठक के लिए अनुरोध किया है और हम इसके लिए आश्वासन हैं। दोनों नेताओं के बीच बैठक की काफी संभावना है। जबकि सरकारी न्यूज एजेंसी बीएसएस ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के बीच वार्ता होगी।
इधर, नई दिल्ली में सूत्रों ने इस तरह की संभावना से इनकार नहीं किया है। बता दें कि गत अगस्त में शेख हसीना सरकार के अपदस्थ होने के बाद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार गठित हुई, तब से दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं। भारत ने खासतौर पर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और कट्टरपंथियों के उभार को लेकर चिंता जताई है।